Ayodhya में बने भव्य Ram Mandir को भक्तों के लिए खोले जाने के पहले दिन लगभग 5 लाख भक्तों ने दर्शन किए, जो शायद एक ही दिन में India में किसी भी Religious Place पर आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या का एक रिकॉर्ड है। इसका मतलब यह हो सकता है कि हर साल 5 करोड़ से अधिक श्रद्धालु अयोध्या आते हैं और ये Mecca या Vatican City के साथ-साथ भारत के अन्य Top Religious Places जैसे Andhra Pradesh Tirupati Balaji जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या से ज्यादा हो सकती है।