Cong-Left के लिए पल में तोला पल में पल में माशा क्यों हो जाती हैं Mamata Banerjee ?

Cong-Left के लिए पल में तोला पल में पल में माशा क्यों हो जाती हैं Mamata Banerjee ? क्या वजह है कि पटना के जिस बैठक में ममता बनर्जी कांग्रेस और लेफ्ट के नेताओं के साथ बैठी थीं, वहां से लौटते ही उनकी भाषा और नीयत दोनों बदल गई? जानकार इसके पीछे ममता बनर्जी की दोहरी भूमिका निभाने की मजबूरी मानते हैं. उन्हें पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी का विरोधी बनना है, इसके लिए कांग्रेस और लेफ्ट का साथ लेना स्वीकार है, लेकिन राज्य में बीजेपी के खिलाफ लड़ने में उन्हें कांग्रेस और लेफ्ट पार्टी को हाशिये पर भी रखना है.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited