Madhya Pradesh में इसी साल Assembly Elections होने हैं. विधानसभा चुनाव से पहले Congress State President Kamal Nath का फोकस BJP से सबसे बड़ा मुद्दा छीनने पर है. ऐसा लगता है कि चुनाव से पहले कमलनाथ हिंदुत्व के रंग में रंग गए हैं. दरअसल, इसके कयास कमल नाथ के लगातार Baba Bageshwar से मुलाकात करने के साथ ही उनके दरबार में पहुंचने से लगाए जा रहे हैं. अब बड़ा सवाल ये है कि क्या बाबा भी 'बदल गए' हैं.. कांग्रेस पर मेहरबान हो गए हैं?