Congress नेता का BJP पर धर्म के आधार पर भेदभाव का आरोप, BJP प्रवक्ता ने 26/11 की दिलाई याद !

Karnataka में आगामी 10 May को Assembly Election होना है। ऐसे में तमाम दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं इस बीच सियासी दलों में वार-पलटवार का सिलसिला भी जारी है। इसी को लेकर Debate में जब Congress Leader Lokesh Jindal ने BJP पर धर्म के आधार पर भेदभाव का आरोप लगाया , बीजेपी प्रवक्ता ने 26/11 की दिलाई याद !