Congress के ट्वीट पर Shehzad Poonawalla का तंज, 'कांग्रेस पार्टी परिवार की भक्ति में लीन है'

International Yoga Day के मौके पर Congress पार्टी में घमासान मचा हुआ है। जहां एक तरफ कांग्रेस ने ट्वीट कर पंडित नेहरू को धन्यवाद किया। वहीं Shashi Tharoor ने जवाब में कहा कि PM Modi ने योग को पॉपुलर बनाया। इस दौरान Times Now Navbharat से बातचीत में BJP प्रवक्ता Shehzad Poonawalla ने कहा कि कांग्रेस पार्टी परिवार की भक्ति में लीन है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited