Corona को लेकर Mansukh Mandaviya का बयान, China, Japan से आने वाले यात्रियों का होगा RT-PCR टेस्ट

Corona के भारत में बढ़ते मामले को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) Mansukh Mandaviya का बयान सामने आया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर सतर्कता बरतना चालू कर दी है। साथ ही चीन,जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग से आने वाले यात्रियों का RT-PCR टेस्ट किया जाएगा।#mansukhmandaviya #healthminister #corona #rtpcrtest #hindinews #timesnownavbharat