Pulwama शहीदों की वीरांगनाओं ने CM Gehlot को लिखा पत्र, अनिश्चितकालीन भूखहड़ताल का किया ऐलान

Pulwama शहीदों की वीरांगनाओं के अपमान के बढ़ते मामलों की वजह से वीरांगना Manju Jaat, Madhubala Meena और Sundari Devi ने अनिश्चितकालीन भूखहड़ताल को ऐलान करते हुए CM Gehlot को पत्र लिखा है। बता दें कि पत्र में वीरांगना मंजू जाट ने साफ साफ लिखा है कि अगर उनके जीवन को कोई भी खतरा हुआ तो उसके जिम्मेदार CM Gehlot होंगे।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited