Deepfake Case | Police अफसर के Video से 'सेक्सटॉर्शन'.. 'डीपफेक' के शातिरों ने बढ़ाई टेंशन !
Deepfake Case Latest Updates | 'डीपफेक' के जरिए शातिरों ने जाल बुनना शुरू कर दिया है। कुछ दिन पहले अभिनेत्री Rashmika Mandanna की डीपफेट वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। उसके बाद Katrina Kaif समेत कई समेत कई मशहुर हस्ती डीपफेक वीडियो का शिकार हो चुका है। वहीं PM Narendra Modi भी डीपफेक को लेकर बयान दिया है। बता दें कि गाजियाबाद में डीपफेक का नया मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस अफसर का डीपफेक वीडियो बना कर एक बुजुर्ग से 75000 की ठगी की है। तो सवाल है कि आखिर इसतरफ की कारनामे को कबतक रोका जाएगा?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited