Delhi में Atique Ahmed की 100 Crore की संपत्ति, जो एक नेता की मदद से खरीदी - सूत्र
Updated Apr 30, 2023, 03:33 PM IST
माफिया Atique Ahmed तो अब इस दुनिया में नहीं रहा, लोकिन उससे जुड़े लगातार नए खुलासे सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि Delhi में अतीक अहमद की 100 Crore की संपत्ति है, जो कि एक नेता की मदद से खरीदी गई थी।