Delhi Civic Polls के लिए तैयारी पूरी, AAP, बीजेपी और कांग्रेस के बीच होगी कड़ी टक्कर

Delhi में रविवार (4 दिसंबर) को होने वाले civic polls के लिए मंच तैयार है, चुनाव अधिकारियों और सुरक्षा बलों ने चुनाव के लिए कमर कस ली है, जिसे मोटे तौर पर आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच तीन-तरफ़ा मुकाबले के रूप में देखा जा रहा है।