Delhi: CM Kejriwal की जनता खोल रही पोल, AAP को चंदा देने वाले ने किया बड़ा खुलासा ! | Sheesh Mahal

Operation Sheesh Mahal को लेकर हर दिन चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। जनता लगातार CM Arvind Kejriwal से 45 करोड़ के CM आवास पर हुए खर्च को लेकर सवाल पूछ रही है। वहीं आज Delhi CM House के बाहर BJP का प्रदर्शन भी जारी है। इस दौरान जनता ने केजरीवाल सरकार की पोल खोली। सुनिए उन्होंने क्या कुछ कहा ?