Delhi: गिरफ्तार ISIS आतंकी के ठिकाने से Liquid Chemical बरामद, IED बनाने में करता था इस्तेमाल
Delhi Police के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। ISIS का एक आतंकी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार संदिग्ध का नाम शाहनवाज उर्फ सैफी है। ISIS के दो आतंकी की तलाश जारी है। वहीं पुलिस ने आतंकी के ठिकाने से भारी मात्रा में लिक्विड केमिकल बरामद किया है। केमिकल का इस्तेमाल IED बनाने में करता था। ये पुणे ISIS केस में वांटेड था।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited