Delhi पहुंची KCR के बेटी Kavitha, ED करेगी पूछताछ

दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में Delhi के पूर्व Deputy CM Manish Sisodia हिरासत में है। उसी मामले में अब ईडी (ED) तेलंगाना सीएम केसीआर (Telangana CM KCR) की बेटी और बीआरएस (BRS) नेता कविता (Kavitha) को समन भेजा है। जिसके बाद पूछताछ के लिए कविता दिल्ली पहुंची हैं।