Delhi: LG और AAP सरकार के बीच सियासी जंग तेज, CM केजरीवाल ने छोड़े सियासी तीर!

Updated Jan 16, 2023 | 01:16 PM IST

Delhi में LG Vinai Saxena और आप सरकार के बीच सियासी जंग तेज हो गई है। इस दौरान दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने LG हाउस तक पैदल मार्च कर प्रदर्शन किया। वहीं शिक्षकों की ट्रेनिंग के मुद्दे पर आप सरकार ने LG के खिलाफ हमला बोला।