Delhi LG और AAP में ठनी, 'एलजी के आदेश सुनना बंद करें'- केजरीवाल

Delhi में राजनीतिक घमासान जारी है। केजरीवाल सरकार ने ने अधिकारियों को निर्देश दे दिया है कि वो LG सी सीधे आदेश न लें। वहीं दिल्ली सरकार के निर्देश पर बीजेपी ने पलटवार किया है। वहीं प्रवेश वर्मा ने कहा कि अरविंद केेजरीवाल भूल गए हैं कि दिल्ली यूनियन टेरिटरी है।