Delhi Liquor Scam को लेकर BJP का हल्लाबोल, विरोध में उठी CM Kejriwal के इस्तीफे की मांग

Delhi Liquor Scam में Aam Aadmi Patry का नाम आने के बाद BJP कार्यकर्ताओं ने AAP ऑफिस के बाहर हल्लाबोल दिया है। AAP के खिलाफ जमकर नारेबाजी हो रही है। साथ ही BJP कार्यकर्ता लगातार CM Kejriwal के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। देखिए Times Now Navbharat पर पूरी खबर..