दिल्ली शराब घोटाला (Delhi Liquor Scam) पर बीजेपी (BJP) की तरफ से प्रेस कॉन्फेंस (Press Conference) कर सुधांशु त्रिवेदी ने AAP सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने नोटिस दिया था कि (Non Conforming Areas में 200 से अधिक शराब की दुकानें illegal हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्हें Allot की गईं। साथ ही कहा दिल्ली की जनता आप सरकार के द्वारा किए भ्रष्टाचार का जवाब मांग रही है