PM Modi ने आज Rajasthan के दौसा में Delhi-Mumbai Expressway के पहले चरण का उद्घाटन किया। इस दौरान PM ने संबोधन में कहा कि जब नया निर्माण होता है तब देश की प्रगती को गति मिलती है। बता दें कि 1,386 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे का पहला खंड 246 किलोमीटर लंबा है।