Delhi में New Year पर लड़की को गाड़ी से टक्कर मारी, फिर दरिंदों ने 13 KM तक... !

Delhi से नए साल (New Year) पर शर्मसार कर देने, और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। खबर है एक लड़की को सड़क पर एक गाड़ी से युवकों ने टक्कर मार दी, फिर जब लड़की गाड़ी में किसी तरह फंस गई तो उसे 13 किलोमीटर तक सड़क पर घसीटते रहें। वहीं Delhi Police को नग्न हालात में लड़की के शव को बरामद किया है।