Delhi में बढ़ते प्रदूषण के बीच फिर लौटा Odd-Even, 13 से 20 नवंबर तक सख्त नियम लागू

राजधानी Delhi में बढ़ते प्रदूषण के बीच Kejriwal सरकार ने Odd-Even लागू करने का फैसला किया है। 13 से 20 November तक गाड़ियां ऑड-ईवन फॉर्मूला से चलेंगी। बता दें दिल्ली में Air Quality Critical स्थिति में है। इस दौरान दिल्ली के परिवहन मंत्री Gopal Rai ने इसको लेकर मीटिंग की है। सुनिए उन्होंने क्या कुछ जानकारी दी।