Delhi Police के साथ पहलवानों की झड़प पर बोले Jayant Singh, 'ये मान-सम्मान के साथ सीधा खिलवाड़'

Wrestlers and Delhi Police Clash| Jantar-Mantar पर दिल्ली पुलिस के साथ पहलवानों की झड़प पर राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष Jayant Singh ने सरकार और दिल्ली पुलिस पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'ये हमारे मान सम्मान के साथ सीधा खिलवाड़ है'