Delhi Air Quality Index News Live: सर्दी आने से पहले सांसों पर आफत आ गई है | दिल्ली-एनसीआर को धुएं और धुंध ने अपने आगोश में ले लिया है। राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के अन्य क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई। दिल्ली के जहांगीरपुरी में आज Air Quality Index 400 के पार पहुंच गया है। #delhipollution #delhiairqualityindex #delhincr #timesnownavbharat #hindinews