Delhi Sakshi Murder Case | Delhi में हुए ताजातरीन Sakshi Murder Case में हत्यारे Sahil ने Sakshi की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। जिसके बाद मामले को लव जिहाद का एंगल से जोड़ा जा रहा है। बताया जा रहा है कि हत्यारे Sahil ने कलावा बांध कर अपनी पहचान छिपाई थी और युवती को प्यार के झांसे में फंसाया था। देखिए Times Now Navbharat पर पूरी खबर.