Delhi में हुए Sakshi हत्याकांड ने पूरे देश को दहलाकर रख दिया है। हालांकि मामले में हत्यारे Sahil की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन अब तक आरोपी की सजा तय होना बाकी है। बता दें कि Murder Case को लेकर आए-दिन नए-नए खुलासे भी हो रहे है। जहां एक ओर Sahil के कलावा और रूद्राक्ष पहनने की बात ने केस को पेचीदा कर दिया है। वहीं दूसरी ओर हत्याकांड में लव जिहाद का एंगल होने की भी बात कही जा रही है। इस बीच सवाल यह उठता है कि क्या अकेली साक्षी ही, या कई और लड़कियां भी टारगेट पर है?