Liquor Scam के बाद BJP दिल्ली classroom scam को लेकर AAP को घेर रही है | 2020 में Central Vigilance Commission ने एक रिपोर्ट दी थी जिसमें कहा गया कि दिल्ली में स्कूलों की जांच होनी चाहिए उसके बाद उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई लेकिन Chief LG ने Chief Secretary से पूछा कि अभी जांच क्यों नहीं हुई है । तो सवाल है कि दिल्ली क्लासरूम बनाने में 1300 करोड़ का घोटाला हुआ है ?