Delhi के मंच से रूसी विदेश मंत्री Sergey Lavrov ने Iraq- Afghanistan के मुद्दे पर America पर साधा निशाना
दिल्ली में आयोजित G-20 सम्मेलन में QUAD देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में रूसी विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोव (Sergey Lavrov) ने इराक- अफगानिस्तान (Iraq-Afghanistan) के मुद्दे पर अमेरिका पर जमकर निशाना साधा है। इस दौरान रूसी विदेश मंत्री ने कहा कि सभी देश अपने हिसाब से गठबंधन करने के लिए स्वतंत्र हैं। वहीं उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की पर बातचीत से भागने का भी आरोप लगया है। सुनिए इस पर Group Captain U.K Devnath ने क्या कहा?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited