Delhi में Shraddha Murder जैसी वारदात, गला घोटकर हत्या, फिर 'फ्रीज प्लान'?

Najafgarh murder case updates | दिल्ली के Najafgarh से श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) जैसा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि साहिल गहलोत (Sahil Gahlot) नाम का युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रहता था। एक दिन झगड़ा होने पर साहिल ने अपनी गर्लफ्रेंड Nikki की हत्या कर दी और उसका शव ढाबे के फ्रीज में रख दिया और उस ही दिन किसी और से शादी कर ली।