Delhi के Swaroop Nagar में मालकिन के इशारे पर Pitbull ने महिला को नोचा, जख्मी हुई महिला
Delhi के स्वरूप नगर इलाके में एक महिला ने एक पिटबुल द्वारा अपने घर के बाहर शौच करने से किया मना करने पर मामला तूल पकड़ गया और मालकिन ने डॉग को महिला के ऊपर ही छोड़ दिया। डॉग ने महिला को गंभीर रूप से काटकर घायल कर दिया, जिसकी वारदात CCTV Footage में कैद हो गई।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited