Delhi :Tilak Nagar में Shraddha जैसा एक और मामला, लिव-इन पार्टनर की गला काटकर की हत्या । Hindi News
Updated Dec 3, 2022, 02:19 PM IST
Delhi के तिलक नगर में Shraddha हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है। बता दें कि Tilak Nagar में लिव-ईन पार्टनर की गला काटकर हत्या कर दी है । गौरतलब है कि महिला के टुकड़े-टुकड़े करना चाहता था आरोपी। पुलिस ने आरोपी को पंजाब से पकड़ा।