Deputy CM Manish Sisodia का बड़ा दावा, 'मेरे PA को गिरफ्तार किया गया '| ED| Delhi Liqour Policy Scam
Delhi Liqour Policy Scam में ED की पूछताछ जारी है। इस बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बड़ा बयान दिया है। मनीष ने ट्वीट कर कहा, ' इन्होंने झूठी FIR कर मेरे घर रेड की करवाई की, बैंक लॉकर तलाश लिए, मेरे गाँव में जाँच कर ली लेकिन मेरे ख़िलाफ़ कहीं कुछ नहीं मिला, तो आज इन्होंने मेरे PA के घर पर ईडी की रेड की, लेकिन वहाँ भी कुछ नहीं मिला तो अब उसको गिरफ़्तार कर लिया गया है।#delhiliqourpolicyscam #manishsisodia #ed #timesnownavbharat #Hindinews
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited