Dhanteras पर PM Modi ने MP को दी बड़ी सौगात, 4.50 लाख लाभार्थियों को मिला पक्का मकान | Hindi News

Dhanteras के मौके पर PM Modi ने Madhya Pradesh को बड़ी सौगात दी है। PM Modi ने 4.50 लाभार्थियों को घर सौंपा है। इस अवसर पर PM ने कहा कि इससे पहले जिनके पास पैसे और संसाधन होते थे, उनके लिए ही धनतेरस का त्योहार होता था, लेकिन अब गरीब भी धनतेरस पर गृह प्रवेश कर रहा है। #pmmodi #madhyapradesh #pmaawasyojna #hindinews #timesnownavbharat

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited