Dhartiputra | 4 घंटे की विपक्षी एकता की हवा निकली..नीतीश का प्लान हुआ फ्लॉप?

Dhartiputra: आज कांग्रेस, AAP, TMC, NCP, RJD, शिवसेना (UBT), समाजवादी पार्टी (SP) सहित कम से कम 15 विपक्षी दलों के शीर्ष नेता , झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), और अन्य ने बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) जेडी (यू) प्रमुख नीतीश कुमार के नेतृत्व में पटना में हुई भव्य बैठक में भाग लिया। विपक्ष की ओर से ये ऐलान किया गया कि 2024 में विपक्ष एकजुट होकर बीजेपी के खिलाफ लड़ेगा | विपक्षी बैठक पर तंज कसते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि विपक्ष की बैठक से एक बात साफ़ हो गई कि मोदी जी को हराना किसी एक दल की बात नहीं |

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited