गरीबी, बेरोजगारी, जैसी तमाम समस्याएं बिहार में दशकों से कायम हैं। लेकिन इस के लिए किसी भी सरकार ने कोई विशेष या क्रांतिकारी योजना कभी नहीं बनाई। वहीं दूसरी ओर नीतीश सरकार ने राज्य में जातीय जनगणना की शुरूआत कर दी है। सवाल ये है कि जातिय जनगणना तो बहाना है असल में राजनीतिक सत्ता हथियाना है? #dhartiputra #biharcastecensus #hindinews #latestnews #timesnownavbharat