Dhartiputra | Modi ने चौंका दिया... 'Bharat-India' विवाद खत्म !

Dhartiputra | President Droupadi Murmu ने G20 Dinner का निमंत्रण "President of India" के बजाय "President of Bharat" के रूप में भेजा, जिस पर फिलहाल विवाद जारी है और काफी कोलाहल मचा हुआ है। इस विवाद के बीच, Samajwadi Party का एक पुराना Manifesto सामने आया है जिसमें तत्कालीन पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने सरकार में आने पर संविधान में "इंडिया" की जगह "भारत" करने का वादा किया था। दूसरी ओर, यह जानना दिलचस्प है कि 2012 में एक Congress MP ने Indian Constitution में देश का नाम 'INDIA' से 'BHARAT' करने की मांग करते हुए Rajya Sabha में एक निजी विधेयक पेश किया था।