Dhartiputra | MODI की ईमानदारी पर I.N.D.I.A की मुहर!

Dhartiputra | विपक्ष का I.N.D.IA. गठबंधन आज यानी 31 अगस्त और 1 सितंबर को Mumbai में अपनी तीसरी रणनीति बैठक करने जा रहा है, जिसमें I.N.D.I.A. Alliance अपने Logo का अनावरण करेगा। वहीं दूसरी तरफ, BJP MP Sushil Kumar Modi ने I.N.D.I.A गठबंधन पर कटाक्ष किया और इसे अकुशल करार दिया। सुशील मोदी ने कहा कि गठबंधन में इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है कि Prime Ministerial Candidate कौन होगा, अलग-अलग लोग अलग-अलग बातें कह रहे हैं, कोई किसी को नेता मानने को तैयार नहीं है।