Dhartiputra | PM Modi ने बिना लड़े ही विपक्ष को हरा दिया !

Dhartiputra | Adani मामले को लेकर विपक्ष लगातार प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) पर निशाना साधने की कोशिश कर रहा है। हालांकि इस मामले में अब एक नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही Sharad Pawar ने Adani Row को लेकर एक बयान दिया था। जिसमे Pawar ने JPC जांच की मांग को गलत बताते हुए Supreme Court की कार्रवाई को सही कहा था। हालांकि इस बयान के बाद से विपक्षी खेमे की नींव हिलने के कयास लगाए जा रहे है। अब सवाल यह उठता है कि क्या इस बार मोदी ने बिना लड़े ही विपक्ष को हरा दिया?