Dhartiputra : Rahul Gandhi के पास अभी भी मौका या गोल्डन चांस चला गया?

Dhartiputra : Congress को आज एक बड़ा झटका लगा | उसके पूर्व अध्यक्ष Rahul Gandhi को 2019 के criminal defamation मामले में दोषी ठहराए जाने के कारण लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। लोकसभा सचिवालय ने भी उनके निर्वाचन क्षेत्र को खाली घोषित कर दिया। Election Commission अब इस सीट के लिए विशेष चुनाव की घोषणा कर सकता है। कांग्रेस ने इसे वायनाड के पूर्व सांसद को चुप कराने की 'साजिश' करार दिया है |