Dhartiputra : राजनीतिक दलों को जाति सिर्फ वोट बटोरने के लिए ही याद आती है ?
Updated Jan 9, 2023, 07:03 PM IST
Dhartiputra | हाल ही में Bihar Government ने जातिगत जनगणना (Caste Based Census) की शुरुआत की है, जिसको एक चुनावी कदम बताया जा रहा है। अब सवाल ये है कि क्या जाति सिर्फ टिकट बाटने और वोट लेने के समय याद आती है विकास के समय नहीं ?