Dhartiputra | मुस्लिम कार्ड नहीं चलेगा…Yogi Adityanath का हिट फॉर्मूला !

Dhartiputra: 2024 का लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे पास आ रहा है सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है | सभी राजनीतिक दल जनता को अपने-अपने तरह लुभाने में जुटे हुए हैं | जहां एक विपक्षी दल मुसलमानों का वोट साधने में लगा है वहीं दूसरी ओर योगी यूपी में किए अपने काम वोट को साधने की तैयारी में लगे हुए हैं | मोदी-योगी की जोड़ी का फिलहाल विपक्ष के पास कोई तोड़ नहीं दिख रहा ऐसे में वोट का तुष्टिकरण विपक्ष के कितना काम आएगा यह वक्त बताएगा |

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited