Digvijaya Singh का Pulwama Attack पर दिए बयान को लेकर Ravi Shankar Prasad ने साधा निशाना

Digvijaya Singh On Pulawama Attack | Congress Leader दिग्विजय सिंह ने Surgical Strike को लेकर दिए बयान के बाद से सियासी घमासान तेज हो गया है। बता दें कि Digvijay Singh के बयान पर कांग्रेस ने भी किनारा कर लिया है। अब इस पर सियासी घमासान भी तेज हो गया है। BJP Leader Ravi Shankar Prasad ने कांग्रेस को घेरते हुए दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है।