Kerala Blast को लेकर नया एंगल सामने आ रहा है। बता दें कि हमले में 3 लोगों की मौत हो चुकी है। और 40 से ज्यादा लोग घायल हो चुका है। वहीं हमले की जिम्मेदारी डोमिनिक मार्टिन ने ली है। गौरतलब है कि हमले से पहले Hamas के आतंकी Khaled Marshal ने kerala में online press conference किया था। तो सवाल है कि हमले के कितने मददगार हैं?