Russia Ukraine War | Donetsk में यूक्रेनी सैनिकों पर बहुत बड़ा हमला हुआ है। खबर है कि रुसी हमले में यूक्रेन के पांच सैनिकों की मौत हो गई है। वहीं इस हमले में यूक्रेन के 11 जवान भी घायल हो गए हैं। हमली की एक वीडियो भी सामने आई है, जहां जोरदार बमबारी की तस्वीर नजर आ रही है। बता दें कि बीतें नौ महीनों से जारी जंग में कोई पीछे हटने को तैयार नहीं है।#russiaukrainewar #vladimirputin #warhindinews #timesnownavbharat