Egypt के Heliopolis War Memorial पहुंचे PM Modi, पीएम ने Indian Soldiers को अर्पित की श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) मिस्र की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं। जहां उन्होंने मिस्र के PM Mostafa Madbouly से मुलाकात थी। वहीं आज पीएम मोदी ने ऐतिहासिक मस्जिद अल हकीम (Al Hakim) मस्जिद का दौरान किया। इस बीच पीएम मोदी हेलियोपोलिस युद्ध स्मारक (Heliopolis War Memorial) पहुंचे। जहां भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited