Elvish पर सपेरों का सनसनीखेज खुलासा, अब जल्द दोनों से आमने-सामने पूछताछ संभव
Snake Venom Case Update: जहरीले सांपों की तस्करी मामले में Elvish Yadav घिरते नजर आ रहे हैं। वहीं गिरफ्तार राहुल यादव ने भी एल्विश को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए है। राहुल ने एल्विश से मुलाकात का दावा किया है। राहुल ने कहा कि वो एल्विश के कहने पर पार्टियों में सांप लाता था। वहीं सूत्रों के मुताबिक खबर है कि राहुल एल्विश से जल्द आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी।
अगली खबर

09:28

28:42

08:12

09:28
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited