Youtuber और Big Boss OTT-2 के विजेता Elvish yadav पर सांपों की तस्करी करने और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टी आयोजित करने का आरोप लगा है। वहीं एल्विश के पुलिस हिरासत में होने की खबर आ रही है। इस बीच Times now navbharat ने कोटा SHO से बातचीत जो की एल्विश से पूछताछ होने के समय मौजूद थे, जानिए क्या कहा ?