Elvish Yadav News | रिमांड के 24 घंटे... 'रहस्य' के बादल हटे ?

Youtuber Elvish Yadav की मुश्किलें थमती नजर नहीं आ रही है। रेव पार्टी (Rave Party) से गिरफ्तार हुए पांचों आरोपियों से पूछताछ जारी है। इस दौरान राहुल यादव ने एल्विश को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए। वहीं Actor Faizan Ansari के बाद Model Rayya Labib ने भी एल्विश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस दौरान उन्होंने एल्विश को Fraud बताया।