Elvish Yadav मामले में Noida-Central State वन विभाग मिलकर करेगी जांच
Updated Nov 6, 2023, 03:53 PM IST
सांपों की तस्करी मामले को लेकर अब Noida वन विभाग एक्टिव हो चुका है। जिसको लेकर Noida वन विभाग ने एक सेंट्रल कमेटी का गठन भी किया है। बता दें कि गठित की गई कमेटी अब सेंट्रल-स्टेट वन विभाग के साथ मिलकर सांपों की तस्करी मामले की जांच करेगी।