Elvish Yadav और Rahul से जल्द आमने-सामने होगी पूछताछ- सूत्र | Snake Venom Case Update | Noida Poilce
Snake Venom Case Update: जहरीले सांपों की तस्करी मामले में Elvish Yadav घिरते नजर आ रहे हैं। वहीं गिरफ्तार राहुल यादव ने भी एल्विश को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए है। राहुल ने दावा किया कि वो एल्विश के कहने पर पार्टियों में सांप लाता था। सूत्रों के मुताबिक खबर है कि एल्विश- राहुल से जल्द आमने-सामने पूछताछ होगी। राहुल के दावों पर एल्विश से सवाल पूछे जाएंगे।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited