Encounter का जताया डर, वोटबैंक की हमदर्दी बटोरेंगे Azam?

Jauhar University में सरकारी फंडिंग और डोनेशन घोटाले को लेकर सपा विधायक Azam Khan पर लगातार जांच जारी है। बता दें कि फर्जी प्रमाण पत्र मामले में आजम खान, पत्नी और बेटे को सात साल की सजा हुई है। इसी कड़ी में अब Azam Khan को यूपी के रामपुर जेल से सीतापुर जेल में शिफ्ट किया गया। जहां रामपुर जेल से निकलते समय Azam Khan ने एनकाउंटर का डर जताया। हालांकि Azam Khan के डर को वोट को लेकर हमदर्दी बटोरने का नाम दिया जा रहा है। क्या है पूरा मामला जानने के लिए देखिए Times Now Navbharat पर पूरी खबर..