Kerala Blast: Kochi के Kalamassery इलाके में ब्लास्ट हुआ है। इस ब्लास्ट में एक लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई लोग घायल हुए हैं। बता दें कि कल केरल में Palestine Palestine के समर्थन में एक रैली का आयोजन भी हुई थी। जिसमें हमास का आतंकी Khaled Mashal वर्चुअली कनेक्ट हुआ था। उसके बाद केरल में ब्लास्ट की घटना हुई है। सवाल यह है कि केरल में 'आतंकी वारदात'..हमास वालों का हाथ ?